मोदी ने अपने भाषणों में जितने भी मुद्दे उठाए वे सभी भाजपा के घोषणापत्र में हैं शामिल, इसके अलावा मुरलीमनोहर जोशी, बाबा रामदेव, शिवराज और संघ के मुद्दों को भी प्राथमिकता दी गई है। कुल मिलाकर यह संघ की विचारधारा, हिन्दुत्व और आधुनिक विकास की अवधारणा को मिलाकर बनाया गया मोदीकानामिक्स है।
भाजपा के मेनीफेस्टो में मोदी की छाप स्पष्ट दिखाई दे रही है सिवा क वरपेज को छोडक़र। इसमें वे सभी बातें आपको मिल जाएंगी जिनका कि मोदी अपेन भाषण में देश भर में जिक्र कर चुके हैं। कवर पेज पर मोदी के अलावा १० चेहरों के फोटो हैं। हालांकि सबसे बड़ा फोटो मोदी का ही है। सबसे उपर वाजपेयी, उससे नीचे आडवाणी, फिर राजनाथ और फिर घोषणा पत्र समिति के प्रमुख डा. मुरली मनोहर जोशी का फोटो है। नीचे मोदी का बड़ा फोटो है। उससे पीछे सुषमा स्वराज, अरूण जेटली और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह, वसुंधरा, डां. रमनसिंह और मनोहर पर्रिकर के फोटो हैं। सबसे बड़ा फोटो मोदी का ही है। घोषणा पत्र के कवर पेज के माध्यम से भाजपा ने यह भी संदेश देने की कोशिश की है पार्टी में मोदी ही नहीं सभी नेताओं को उनके कद के अनुरूप मान दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में मेनीफेस्टो जारी करने के बाद हुई प्रेस कान्फेंस के सभी सवालों के जवाब घोषणा मत्र समिति के अध्यक्ष डां मुरलीमनोहर जोशी ने ही दिए। कुछ पत्रकार मोदी से भी सवाल पूछना चाहते थे लेकिन मोदी ने डा. जोशी को आगे कर दिया। दरअसल घोषणा मत्र मोदी के अनुसार ही बना है पर उसमें देरी का कारण कवर पेज पर लगने वाले फोटो थे। पहले मोदी और राजनाथ के फोटो लगाने जाने थे। बाद में संघ के हस्तक्षेप के राष्ट्रीय स्तर से सभी प्रमुख नेताओं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के फोटो लगाने का फैसला किया गया। ताकि सभी पूरी ताकत से काम करें और गुटबाजी का संकेत नहीं जाए।
मेनिफेस्टो में विकास या इंफ्रास्ट्रक्चर , सुशासन, भ्रष्टाचार और महंगाई से निपटने, केन्द्र राज्य संबंध, सुरक्षा, विनिवेश, हुनर, ब्रांड इंडिया, स्वास्थ्य, विदेश नीति, खेती, सिचाईं पर मोदी का मत चला है। कर सुधार में नितिन गडकरी के साथ बाबा रामदेव का असर दिखता है। शिक्षा, विज्ञान में डा. मुरलीमनोहर जोशी की छाप नजर आती है। महिलाओं के लिए शिवराज की लाड़ली लक्ष्मी योजना शामिल कर ली है। शिक्षावित हैं इसलिए पूरी व्यवस्था बदलना चाहते हैं। आंतरिक सुरक्षा, राममंदिर, रामसेतु, गंगा, विरासत और भाषा पर संघ की चली है। कुल मिलाकर यह संघ की विचारधारा, हिन्दुत्व और आधुनिक विकास को मिलाकर बनाया गया मोदीकानामिक्स है।
-------------------------------------------------
इसी कड़ी में मेनीफेस्टो जारी करने के बाद हुई प्रेस कान्फेंस के सभी सवालों के जवाब घोषणा मत्र समिति के अध्यक्ष डां मुरलीमनोहर जोशी ने ही दिए। कुछ पत्रकार मोदी से भी सवाल पूछना चाहते थे लेकिन मोदी ने डा. जोशी को आगे कर दिया। दरअसल घोषणा मत्र मोदी के अनुसार ही बना है पर उसमें देरी का कारण कवर पेज पर लगने वाले फोटो थे। पहले मोदी और राजनाथ के फोटो लगाने जाने थे। बाद में संघ के हस्तक्षेप के राष्ट्रीय स्तर से सभी प्रमुख नेताओं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के फोटो लगाने का फैसला किया गया। ताकि सभी पूरी ताकत से काम करें और गुटबाजी का संकेत नहीं जाए।
मेनिफेस्टो में विकास या इंफ्रास्ट्रक्चर , सुशासन, भ्रष्टाचार और महंगाई से निपटने, केन्द्र राज्य संबंध, सुरक्षा, विनिवेश, हुनर, ब्रांड इंडिया, स्वास्थ्य, विदेश नीति, खेती, सिचाईं पर मोदी का मत चला है। कर सुधार में नितिन गडकरी के साथ बाबा रामदेव का असर दिखता है। शिक्षा, विज्ञान में डा. मुरलीमनोहर जोशी की छाप नजर आती है। महिलाओं के लिए शिवराज की लाड़ली लक्ष्मी योजना शामिल कर ली है। शिक्षावित हैं इसलिए पूरी व्यवस्था बदलना चाहते हैं। आंतरिक सुरक्षा, राममंदिर, रामसेतु, गंगा, विरासत और भाषा पर संघ की चली है। कुल मिलाकर यह संघ की विचारधारा, हिन्दुत्व और आधुनिक विकास को मिलाकर बनाया गया मोदीकानामिक्स है।
-------------------------------------------------
मंहगाई पर नियंत्रण के लिए
१. महगाई रोकने के लिए राष्ट्रीय कोष बनेगा। (मोदी के भाषण में थी)
२. कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े उपाय और विशेष अदालतें। (नया)
३. देश में कृषि उत्पादन का पूरा ब्यौरा रखना, ताकि आयात-निर्यात पर नियंत्रण कर कीमतें स्थिर रखी जाएं। (मोदी के भाषण में थी)
-------------------------------------------------
२. कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े उपाय और विशेष अदालतें। (नया)
३. देश में कृषि उत्पादन का पूरा ब्यौरा रखना, ताकि आयात-निर्यात पर नियंत्रण कर कीमतें स्थिर रखी जाएं। (मोदी के भाषण में थी)
-------------------------------------------------
भ्रष्टाचार रोकने के लिए
१. पारदर्शी, जवाबदेही, शासन और प्रशासनिक सुधार की वकालत। योजना भी दी है। (मोदी के भाषण में थी)। इसके लिए सरकार का धर्म पहले भारत और एकमात्र धर्मग्रंथ वाला पूरा जुमला इस्तेमाल किया गया है।
२. ई गवर्नेस और प्रभावी जनशिकायत प्रणाली (मोदी के भाषण में थी)
३. प्रभावी लोकपाल। (मोदी इस पर कुछ नहीं बोलते)
४. न्याय ,पुलिस और चुनाव व्यवस्था में सुधार। (मोदी के भाषण में थी)
-------------------------------------------------
२. ई गवर्नेस और प्रभावी जनशिकायत प्रणाली (मोदी के भाषण में थी)
३. प्रभावी लोकपाल। (मोदी इस पर कुछ नहीं बोलते)
४. न्याय ,पुलिस और चुनाव व्यवस्था में सुधार। (मोदी के भाषण में थी)
-------------------------------------------------
इन्फ्रास्ट्रक्चर
१. १०० आधुनिक शहर। (मोदी के भाषण में थी)
२. देश के चारों कोनों तक बुलेट ट्रेन।(मोदी के भाषण में थी)
३. देश में गेैस ग्रिड (मोदी के भाषण में थी)
४. विश्वस्तरीय बंदरगाह बनाना और उन्हें रेल और सडक़ से जोडऩा।(मोदी के भाषण में थी)
५. पूर्वोत्तर और कश्मीर को राजमार्ग और रेल मार्ग से जोडऩा। (मोदी के भाषण में थी)
६. सभी गावों तक सडक़ और बिजली ।(मोदी के भाषण में थी)
७. गावों तक आप्टिकल फायबर नेटवर्क। (मोदी के भाषण में थी)
८. रेलवे का आधुनिकीकरण। स्टेशन आधुनिक होंगे, स्वदेशी डिब्बों पर फोकस।(मोदी के भाषण में थी)
९. नदियों को जोड़ेगे।(मोदी के भाषण में थी)
१०. आईटी और साफटवेयर के क्षेत्र में महाशक्ति बनेंगे। (मोदी के भाषण में थी)
११. फे्रट कारिडोर और इंडस्ट्रियल कारिडोर को बढ़ाया । (मोदी के भाषण में थी)
१२. सार्वजनिक परिवहन और राष्ट्रीय लाजिस्टिक नेटवर्क का विकास। (मोदी के भाषण में थी)
१३. बिजली से लिए सभी संसाधनों या उपयोग। (मोदी के भाषण में थी)
-------------------------------------------------
२. देश के चारों कोनों तक बुलेट ट्रेन।(मोदी के भाषण में थी)
३. देश में गेैस ग्रिड (मोदी के भाषण में थी)
४. विश्वस्तरीय बंदरगाह बनाना और उन्हें रेल और सडक़ से जोडऩा।(मोदी के भाषण में थी)
५. पूर्वोत्तर और कश्मीर को राजमार्ग और रेल मार्ग से जोडऩा। (मोदी के भाषण में थी)
६. सभी गावों तक सडक़ और बिजली ।(मोदी के भाषण में थी)
७. गावों तक आप्टिकल फायबर नेटवर्क। (मोदी के भाषण में थी)
८. रेलवे का आधुनिकीकरण। स्टेशन आधुनिक होंगे, स्वदेशी डिब्बों पर फोकस।(मोदी के भाषण में थी)
९. नदियों को जोड़ेगे।(मोदी के भाषण में थी)
१०. आईटी और साफटवेयर के क्षेत्र में महाशक्ति बनेंगे। (मोदी के भाषण में थी)
११. फे्रट कारिडोर और इंडस्ट्रियल कारिडोर को बढ़ाया । (मोदी के भाषण में थी)
१२. सार्वजनिक परिवहन और राष्ट्रीय लाजिस्टिक नेटवर्क का विकास। (मोदी के भाषण में थी)
१३. बिजली से लिए सभी संसाधनों या उपयोग। (मोदी के भाषण में थी)
-------------------------------------------------
शिक्षा केलिए - जोशी की छाप
१४. रोजगार परक और हुनर वाली शिक्षा (मोदी के भाषण में थी)
१५. बहु हुनर मिशन बनाएंगे (मोदी के भाषण में थी)
१६. स्कूली और कालेजों मेंसमय के अनुयार नई शिक्षा। राष्ट्रीय आयोग गठित होगा। (मुरली मनोहर जोशी)
१७. यूजीसी की जगह उच्च शिक्षा आयोग।(मुरली मनोहर जोशी)
---------------------------------------------------
१५. बहु हुनर मिशन बनाएंगे (मोदी के भाषण में थी)
१६. स्कूली और कालेजों मेंसमय के अनुयार नई शिक्षा। राष्ट्रीय आयोग गठित होगा। (मुरली मनोहर जोशी)
१७. यूजीसी की जगह उच्च शिक्षा आयोग।(मुरली मनोहर जोशी)
---------------------------------------------------
देश की सुरक्षा , सेनाएं- मोदी की सोच
१. सेनाओं के लिए एक रेेंक एक, एक पेंशन) (मोदी के भाषण में थी)
२. सेना की जरूरतें स्वदेश में पूरी हों। (मोदी के भाषण में थी)
३. रक्षा उत्पादन के लिए एफडीआई। (मोदी के भाषण में थी)
४. सेनाओं की क्षमता बढाई जाएगी। (मोदी के भाषण में थी)
५. आतंक के खिलाफ त्वरित जांच का तंत्र आएगा। यानी कानून आएगा। (मोदी ने व्यवस्था की बात कही थी)
६. युद् स्माकर बनेगा और युवाओं को सेना की ओर आकर्षि किया जाएगा।(मोदी के भाषण में थी)
७. रक्षा क्षेत्र में खुद आत्मनिर्भर होकर निर्यात की संभावनाएं तलाशना।(मोदी के भाषण में थी)
८. न्यूनतम परमाणु क्षमता बनाए रखते हुए नई तकनीकी का विकास।(वाजपेयी की नीति)
९. गुप्तचर ढांचे का मबजूत बनाया जाएगा और आतंकवाद को एक मजबूत कानूनी प्रकिया के तहत लाया जाएगा। (संघ की नीति)
-------------------------------------------------
२. सेना की जरूरतें स्वदेश में पूरी हों। (मोदी के भाषण में थी)
३. रक्षा उत्पादन के लिए एफडीआई। (मोदी के भाषण में थी)
४. सेनाओं की क्षमता बढाई जाएगी। (मोदी के भाषण में थी)
५. आतंक के खिलाफ त्वरित जांच का तंत्र आएगा। यानी कानून आएगा। (मोदी ने व्यवस्था की बात कही थी)
६. युद् स्माकर बनेगा और युवाओं को सेना की ओर आकर्षि किया जाएगा।(मोदी के भाषण में थी)
७. रक्षा क्षेत्र में खुद आत्मनिर्भर होकर निर्यात की संभावनाएं तलाशना।(मोदी के भाषण में थी)
८. न्यूनतम परमाणु क्षमता बनाए रखते हुए नई तकनीकी का विकास।(वाजपेयी की नीति)
९. गुप्तचर ढांचे का मबजूत बनाया जाएगा और आतंकवाद को एक मजबूत कानूनी प्रकिया के तहत लाया जाएगा। (संघ की नीति)
-------------------------------------------------
आर्थि क सुधार और टैक्स प्रणाली - मोदी और रामदेव का योग
१. कर प्रणाली को आसान बनाना। (बाब रामदेव इफेक्ट)
२. जीएसटी के लिए राज्यों के पक्ष को सुनना। (मोदी के भाषण में थी)
३. खुदरा में एफडीआई नहीं पर इन्फ्रास्टकचनर के लिए तकनीकी या विशेषज्ञ ज्ञान के लिए एफडीआई से परहेज नहंी। (मोदी के भाषण में थी)। तकनीकी ज्ञान रक्षा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है।
४. व्यापार को आसान बनाएं।(मोदी के भाषण में थी)
५. भारतीय कंपनियां दुनिया भर में जाएं और ब्रांड इंडिया बनाएं।(मोदी के भाषण में थी)
६. व्यापार में लालफीताशाही हटेगी और श्रम कानूनों सरल होंगे।(मोदी के भाषण में थी)
----------------------------------------------
२. जीएसटी के लिए राज्यों के पक्ष को सुनना। (मोदी के भाषण में थी)
३. खुदरा में एफडीआई नहीं पर इन्फ्रास्टकचनर के लिए तकनीकी या विशेषज्ञ ज्ञान के लिए एफडीआई से परहेज नहंी। (मोदी के भाषण में थी)। तकनीकी ज्ञान रक्षा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है।
४. व्यापार को आसान बनाएं।(मोदी के भाषण में थी)
५. भारतीय कंपनियां दुनिया भर में जाएं और ब्रांड इंडिया बनाएं।(मोदी के भाषण में थी)
६. व्यापार में लालफीताशाही हटेगी और श्रम कानूनों सरल होंगे।(मोदी के भाषण में थी)
----------------------------------------------
हेल्थ के लिए- डा. मोदी की दवाई
१. हर राज्य में एम्स बनेगा। (मोदी के भाषण में थी)
२. सरकारी अस्पतालों का आधुनिक किया जाएगा। (मोदी के भाषण में थी)
३. योग और आयुर्वेद को बढ़ावा । (मोदी के भाषण में थी)
४. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर फोकस। (नया)
------------------------------------------------
२. सरकारी अस्पतालों का आधुनिक किया जाएगा। (मोदी के भाषण में थी)
३. योग और आयुर्वेद को बढ़ावा । (मोदी के भाषण में थी)
४. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर फोकस। (नया)
------------------------------------------------
युवाओं के लिए- मोदी और डा. जोशी का विजन
१. रोजगार के अवसर बढ़ान, स्वरोजगार के लिए हुनर और आर्थिक मदद । (मोदी के भाषण में थी)
२. आईटी, साफटवेयर क्षेत्र में भारत की संभावनाओं का दोहन।(मोदी के भाषण में थी)
३. समय की मांग के अनुसार शिक्षा और हुनर ।(नया)
४. खेल, कैरियर पाथ को प्राथमिकता। (नया)
५. युवा नेता कार्यक्रम और युवा सलाहकार परिषद का गठन। (नया)
------------------------------------------------
२. आईटी, साफटवेयर क्षेत्र में भारत की संभावनाओं का दोहन।(मोदी के भाषण में थी)
३. समय की मांग के अनुसार शिक्षा और हुनर ।(नया)
४. खेल, कैरियर पाथ को प्राथमिकता। (नया)
५. युवा नेता कार्यक्रम और युवा सलाहकार परिषद का गठन। (नया)
------------------------------------------------
महिलाओं के लिए - मोदी और शिवराज का विजन
१. ३३ फीसदी आरक्षण । (पुराना मुद्दा)
२. समान आचार संहिता । (नया)
३. बालिका कल्याण और लाड़ली लक्ष्मी योजना । (मोदी के भाषण )
४. आत्मरक्षा पाठ्यक्रम में। (नया)
५. महिला स्वास्थ्य मिशन । (नया)
६. हुनर योजना। (मोदी के भाषण में थी)
६. महिलाओं के लिए होस्टल, उपक्रम, स्वसहायता समूह।(नया)
७. महिलाओं के लिए घरों में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था।(मोदी के भाषण )
------------------------------------------------
२. समान आचार संहिता । (नया)
३. बालिका कल्याण और लाड़ली लक्ष्मी योजना । (मोदी के भाषण )
४. आत्मरक्षा पाठ्यक्रम में। (नया)
५. महिला स्वास्थ्य मिशन । (नया)
६. हुनर योजना। (मोदी के भाषण में थी)
६. महिलाओं के लिए होस्टल, उपक्रम, स्वसहायता समूह।(नया)
७. महिलाओं के लिए घरों में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था।(मोदी के भाषण )
------------------------------------------------
राज्यों के लिए- मोदी माडल
१. केन्द्र और राज्य मिलकर देश का विकास करेंगे। एक माडल बनेगा। जिसमें पीएम और सीएम होंगे। (मोदी के भाषण में थी)
२. राज्यों की वित्तिय स्वायत्तता सुनिश्चित होगी। जीएसटी के मुद्दे पर उनकी बातें सुनी जाएंगी। (मोदी के भाषण में थी)
३. पूर्वी भारत के विकास पर जोर। (मोदी के भाषण में थी)
४. भ्धारा-३७० पर संबंधित पक्षों से बातचीत। (नया है)
५. सीमावर्ती राज्यों में आधारभूत ढ़ाचा मजबूत किया जाए।(मोदी के भाषण में थी)
६. पूर्वोत्तर के छात्रों की सुरक्षा। (मोदी के भाषण में थी)
७. कश्मीरी पंडितो की वापसी। (मोदी के भाषण में थी)
८. आंध्र और तेलंगाना का विकास होगा। (गठबंधन को ध्यान में रखते हुए)
-----------------------------------------------------
२. राज्यों की वित्तिय स्वायत्तता सुनिश्चित होगी। जीएसटी के मुद्दे पर उनकी बातें सुनी जाएंगी। (मोदी के भाषण में थी)
३. पूर्वी भारत के विकास पर जोर। (मोदी के भाषण में थी)
४. भ्धारा-३७० पर संबंधित पक्षों से बातचीत। (नया है)
५. सीमावर्ती राज्यों में आधारभूत ढ़ाचा मजबूत किया जाए।(मोदी के भाषण में थी)
६. पूर्वोत्तर के छात्रों की सुरक्षा। (मोदी के भाषण में थी)
७. कश्मीरी पंडितो की वापसी। (मोदी के भाषण में थी)
८. आंध्र और तेलंगाना का विकास होगा। (गठबंधन को ध्यान में रखते हुए)
-----------------------------------------------------
ब्रांड इंडिया - इट्स ओनली मोदी
१. परंपरा, प्रतिभा, पर्यटन, पय यानी व्यापार और प्रौद्योदिगी पर फोकस । (मोदी के भाषण में थी)
२. पेटेन्ट पर बल। (नया)
३. टूरिज्म, आईटी, साफ्टेवअर वर्क कल्चर का विकास। (मोदी के भाषण में थी)
------------------------------------------------
२. पेटेन्ट पर बल। (नया)
३. टूरिज्म, आईटी, साफ्टेवअर वर्क कल्चर का विकास। (मोदी के भाषण में थी)
------------------------------------------------
संस्कृति- संघ की शरण में
१. संविधान के दायरे में राम मंदिर। (संघ का मुद्दा)
२. गंगा शुद्धिकरण। (संघ का मुद्दा और मोदी के भाषण में मुद्दा रहा है।)
३. गाय, गोवंश और पशुधन की रक्षा और खेती और अर्थव्यवस्था के लिए उनका विकास। (मोदी के भाषण में मुद्दा रहा है।)
४. समान नागरिक संहिता। (नया है। महिलाओं के अधिकार के संदर्भ में।)
५. रामसेतु को बचाना।(संघ का मुद्दा)
६. विरासत और भाषाओं का बचाना।(संघ का मुद्दा)
गावों के लिए - मोदी का रोड मेप
१. हर गांव तक सडक़ और बिजली (मोदी के भाषण में थी)
२. मनरेगा को खेती से जोडऩा। (नया)
३. गावों तक आप्टिकल फायबर नेटवर्क। (मोदी के भाषण में थी)
४. प्रधानमंत्री ग्राम सिचाईं योजना। (नया)
-----------------------------------------------
२. गंगा शुद्धिकरण। (संघ का मुद्दा और मोदी के भाषण में मुद्दा रहा है।)
३. गाय, गोवंश और पशुधन की रक्षा और खेती और अर्थव्यवस्था के लिए उनका विकास। (मोदी के भाषण में मुद्दा रहा है।)
४. समान नागरिक संहिता। (नया है। महिलाओं के अधिकार के संदर्भ में।)
५. रामसेतु को बचाना।(संघ का मुद्दा)
६. विरासत और भाषाओं का बचाना।(संघ का मुद्दा)
गावों के लिए - मोदी का रोड मेप
१. हर गांव तक सडक़ और बिजली (मोदी के भाषण में थी)
२. मनरेगा को खेती से जोडऩा। (नया)
३. गावों तक आप्टिकल फायबर नेटवर्क। (मोदी के भाषण में थी)
४. प्रधानमंत्री ग्राम सिचाईं योजना। (नया)
-----------------------------------------------
खेती के िलए - मोदी फार्म स्कीम
१. खेती में तकनीकी । (मोदी के भाषण में थी)
२. बागवानी, पशु पालन, हर्बल खेती, फलों और पेड़ों की। (मोदी के भाषण में थी)
३. किसानों के लिए सस्ते कर्ज । (मोदी के भाषण में थी)
४. एग्रीकल्चर मार्केटिंग, फसल क्लस्टर । (मोदी के भाषण में थी)
५. दूध उत्पादन, पशुपालन और मुर्गीपालन को बढ़ावा। (मोदी के भाषण में थी)
-----------------------------------------------
२. बागवानी, पशु पालन, हर्बल खेती, फलों और पेड़ों की। (मोदी के भाषण में थी)
३. किसानों के लिए सस्ते कर्ज । (मोदी के भाषण में थी)
४. एग्रीकल्चर मार्केटिंग, फसल क्लस्टर । (मोदी के भाषण में थी)
५. दूध उत्पादन, पशुपालन और मुर्गीपालन को बढ़ावा। (मोदी के भाषण में थी)
-----------------------------------------------
सिंचाई के लिए - मिला- जुला
१. हर खेत को पानी के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सिचाई योजना (कुछ नया है पर यह नदियों को जोडऩे के मोदी के प्ला न से ही होगा)
२. नदियों का प्रदूषण के मुक्त बनाने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लान। (नया)
३. समुद्र तटीय शहरों में पीने के पानी के लिए शुद्धिकरण प्लांट (नया)
५. घर-घर तक पाइप लाइन से पीने का पानी। (मोदी के भाषण में थी)
६. नई कालोनियों में खेलकूद का ढांचा जरूरी। (नया)
----------------------------------------------------
२. नदियों का प्रदूषण के मुक्त बनाने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लान। (नया)
३. समुद्र तटीय शहरों में पीने के पानी के लिए शुद्धिकरण प्लांट (नया)
५. घर-घर तक पाइप लाइन से पीने का पानी। (मोदी के भाषण में थी)
६. नई कालोनियों में खेलकूद का ढांचा जरूरी। (नया)
----------------------------------------------------
अन्य विषय हैं मिले-जुले
१. देश में ५० टूरिज्म सर्किट।(मोदी के भाषण में थी)
२. एररलेस वस्तुओं का उत्पादन ताकि हम ब्रांड इंडिया बन सकें।(मोदी के भाषण में थी)
३. हस्तशिल्प को बढ़ावा । (मोदी के भाषण में थी)
४. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ेंगे।(मोदी के भाषण में थी)
५. विज्ञान का इस्तेमाल, हिमालय के लिए नेशनल मिशन। (नया)
६. खनिजों के लिए एक नीति। (मोदी के भाषण में थी)
७. खाद्य सुरक्षा। (मोदी के भाषण में थी)
८. आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का कल्याण और विकास योजनाएं। (मोदी के भाषण में थी)
९. अल्पसंखयकों को समान अवसर। (मोदी के भाषण में थी)
१०. व्यापार, पर्यटन और ब्रांड इंडिया के माध्यम से दुनिया के देशों से अच्छे संबंध बनाना।(मोदी के भाषण में थी)
११. कश्मीरी पंडितो की सममान के साथ वापसी। (मोदी के भाषण में दुर्दशा का जिक्र था।)
१२. पर्यावरण, वन संरक्षण। (नया)
१३. धारा-३७० में सभी पक्षों से बात।(नया)
१४. बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग लोगों को सरंक्षण। (नया)
१५. जातिगत आधार पर काम करने वाले कारीगरों के लिए विशेष योजनाएं।(नया)
१६. अगले १० साल में प्रत्येक को आवास। (नया)
१७. विज्ञान से हर क्षेत्र को उन्नत करना। (डा. जोशी)
२. एररलेस वस्तुओं का उत्पादन ताकि हम ब्रांड इंडिया बन सकें।(मोदी के भाषण में थी)
३. हस्तशिल्प को बढ़ावा । (मोदी के भाषण में थी)
४. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ेंगे।(मोदी के भाषण में थी)
५. विज्ञान का इस्तेमाल, हिमालय के लिए नेशनल मिशन। (नया)
६. खनिजों के लिए एक नीति। (मोदी के भाषण में थी)
७. खाद्य सुरक्षा। (मोदी के भाषण में थी)
८. आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का कल्याण और विकास योजनाएं। (मोदी के भाषण में थी)
९. अल्पसंखयकों को समान अवसर। (मोदी के भाषण में थी)
१०. व्यापार, पर्यटन और ब्रांड इंडिया के माध्यम से दुनिया के देशों से अच्छे संबंध बनाना।(मोदी के भाषण में थी)
११. कश्मीरी पंडितो की सममान के साथ वापसी। (मोदी के भाषण में दुर्दशा का जिक्र था।)
१२. पर्यावरण, वन संरक्षण। (नया)
१३. धारा-३७० में सभी पक्षों से बात।(नया)
१४. बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग लोगों को सरंक्षण। (नया)
१५. जातिगत आधार पर काम करने वाले कारीगरों के लिए विशेष योजनाएं।(नया)
१६. अगले १० साल में प्रत्येक को आवास। (नया)
१७. विज्ञान से हर क्षेत्र को उन्नत करना। (डा. जोशी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें