Translate

गुरुवार, 24 अप्रैल 2014

लालकिले से (भाग-78) - मैंने तो चला दिया, आप भी जरूर चलाइए अपना ब्रह्मास्त्र यानी वोटास्त्र


-----------------------------------------------------------------------------------
आजादी, स्वशासन, बलिदानियों के त्याग और तिरंगे की आन-बान-शान के लिए आज जरूर वोट डालें
-----------------------------------------------------------------------------------
सोलहवीं लोकसभा के चुनाव के लिए छटवें चरण का मतदान आरंभ हो चुका है। आप भी अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। मताधिकार ही वही ब्रह्मास्त्र है जिसके बल पर अंग्रेजों से मिली आजादी और स्वशासन को को आप अपने यानी देशवासियों के हाथों में सुरक्षित रख सकते हैं। अंग्रेजी शासन वाले भारत और वर्तमान भारत में जो अतंर है वह है स्वशासन का। वरना भारत में न्याय से लेकर प्रशासिनक व्यवस्था सब अंग्रेजों की ही बनाई हुई है। यानी आजादी हमने स्वशासन के रूप में प्राप्त की थी। यानी हम भारतीय ही अपने नियंता हैं। हम स्वयं पर शासन करने के लिए स्वयं ही सरकार चुनते हैं और अगर वह कसौटी पर खरी नहीं उतरी तो उसे खारिज कर नए को मौका दे देते हैं। और स्वशासन की गारंटी देता है संविधान और स्वशासन चलाने का जिम्मा होता है चुनी हुई सरकार के पास और उसे चुनते भी हम ही हैं। यानी इस आजादी की डोर सवा सौ करोड़ भारतीयों के पास है। इसलिए आजादी की इस गांरटी को इतना हलके से मत लीजिए वरना ये नेता आपको और हलके से लेना आरंभ कर देंगे।
देश की आजादी बरकरार रहे, क्रंातिकारियों की शहादत व्यर्थ न जाए, जगद्गुरु का खोया पद हमें वापस मिले, देश हम 125 भारतीयों के देखे सपनों के मार्ग पर चल वापस सोने की चिडिय़ा बने और तिरंगे की आन- बान-शान कायम रहे इसलिए जरूर-जरूर वोट करें। किसी को भी करें पर जरूर करें। कोई पसंद न हो तो नोटा है उसका बटन दबाएं, पर अपने अधिकार का उपयोग जरूर करें। कारण कि मताधिकार के रूप में आपको ऐसा ब्रहास्त्र मिला हुआ है जिससे आप अपने और राष्ट्र के सारे दुखों का अंत कर सकते हैं बशर्ते कि आप उसका उपयोग करें और समझदारी से करें। इसलिए आप भी चलाएं वोटास्त्र लेकिन इस बार ब्रहास्त्र के रूप में ताकि राष्ट्र को भ्रष्टाचार, मंहगाई, जर्जर अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, पालिसी पेरालिसिस जैसे ज्वलंत मुद्दों और बिजली-पानी-सडक़ जैसी बुनियादी समस्याओं के दानव से मुक्ति मिले।
जयहिन्द

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें