Translate

सोमवार, 19 मई 2014

लालकिले से (भाग-100) - न लहर, न सुनामी ये तो है मोदी की महासुनामी



---------------------------------------------------------------------------------------------
भाजपा के आठ करोड़ वोट बढक़र 17.15 करोड़ हो गए। 9.15 करोड़ का इजाफा। भाजपा के पक्ष में 9.77 % और 5.24 करोड़ वोटों का महास्विंग। भाजपा के वोट दुगुने हुए और सीटें ढाई गुना बढ़ गई। कांग्रेस के वोट कम होने से उसकी 172 सीटें कम हुई।
---------------------------------------------------------------------------------------------
16 वी लोकसभा के चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया है कि इस बार चुनाव में न मोदी की लहर थी और न ही सुनामी। थी तो इससे भी बढक़र मोदी की महासुनामी। जिसने एक झटके में भाजपा के 8 करोड़ से भी कुछ कम वोटों को एक झटके में बढ़ाकर 17.15 करोड़ तक पहुंचा दिया। यानी 9.15 करोड़ वोटों का पिछले चुनाव की तुलना में सीधा-सीधा फायदा। अगर इसमें एनडीए के घटक दलों के प्रतिशत के अनुसार अनुमानित वोट जोड़ दें तो ये संख्या उन्नीस से बीस करोड़ के बीच पहुंच जाएगी। इसके निकालने में अभी समय लगेेगा। कारण कि हर स्टेट की सीटें देखकर ये आंकड़ा निकालना पड़ेगा। इन आंकडों से आपको यह समझने में मदद मिलेगी की मोदी का असर लहर और सुनामी से कहीं बढक़र था।
जहां भाजपा को वोट इस चुनाव में दो गुने बढ़े वहीं सीटें ढाई गुना बढ़ी। यानी 9 करोड़ वोटों से भाजपा की सीटें 116 से बढक़र 283 होग गई। और वोट नहीं बढऩे से कांग्रेस को 1.33 करोड़ वोटों के नुकसान से 172 सीटों का नुकसान हुआ और वह 44 सीटों पर सिमट गई।
-----------------------------------------------------------
कांग्रेस को 2009 में 28.55% (12 करोड़ वोट) मिले थे। सीटें मिलीं 206। 2014 में वोट प्रतिशत घटकर 19.40%( 1०.६७ करोड़ वोट) हो गया। सीटें मिली 44 । दोनों का अंतर 9.15%( 1.33 करोड़ वोट)। यानी 172 सीटों का नुकसान।
----------------------------------------------------------
भाजपा को 2009 में 18.80% (8 करोड़ वोट) मिले थे। सीटें थी 116। 2014 में 31.20% ( 17.15 करोड़ वोट) । सीटें बढक़र हो गई 283। दोनों का अंतर 10.40%( 9.15 करोड़ वोट)। यानी वोट डबल हुआ और सीटें लगभग ढाई गुना बढ़ गई।
-----------------------------------------------------------
भाजपा के पक्ष में 9.77 % और 5.24 करोड़ वोटों का महास्विंग।
-----------------------------------------------------------
चूंकि एनडीए का अभी सही-सही प्रतिशत नहीं आया है। अन्यथा में इसमें दो करोड़ और वोटों का इजाफा होने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें