Translate

शुक्रवार, 28 मार्च 2014

लालकिले से (भाग-30) - आज तक के किसी साथी ने ही पुण्यप्रसून का स्टिंग करवा कर वाइरल करवा दिया




आज तक के एंकर पुण्यप्रसून बाजपेयी अरविंद केजरीवाल से नजदीकियों के चलते इन दिनों काफी चर्चित हैं। आईबीएन के आशुतोष के बाद वे इलेक्ट्रानिक मीडिया के दूसरे पत्रकार हैं जो केजरीवाल और उनकी पार्टी के नजदीकी हैं। आप के नेताओं की मीटिंग में मौजूद वाजपेयी के फोटो भी सोश्यल मीडिया में वायरल हुए थे। हाल ही में केजरीवाल और वाजपेयी का एक वीडियों सोश्यल मीडिया में वायरल हुआ है। इसे देखने से दो बाद पता चलती है कि केजरीवाल को वाजपेयी सलाह देते हैं यानी उनके सलाहकार हैं। फिर इसी सलाह मशविरे के अनुसार आज तक पर केजरीवाल की खबरें चलाई जाती हैं। बातचीत इंटरव्यू देने के बाद की है। इसमें इस बात पर चर्चा हो रही है कि इंटरव्यू के किस हिस्से को फोकस किया जाए। यह इंटरव्यू केजरीवाल के इस्तीफे के फौरन बाद का है।
इन सब के बीच एक बात पर गौर फरमाएं कि केजरीवाल-वाजपेयी की मुलाकात का यह वीडियो किसने बनाया। यह सवाल इसलिए कि अगर आप वीडियो को ध्यान से देखें तो पता चलता है कि यह हिडन कैमरे से बनाया गया है। इसमें जिस तरह केजरीवाल पर कम और वाजपेयी पर ज्यादा फोकस है। एक बात तो तय है कि वीडियो आज तक के किसी साथी ने बनाया है। उसे पता था कि इंटरव्यू के बाद दोनों कहां आकर बैठेगे। अब वाजपेयी या केजरीवाल तो अपना वीडियो बनवाकर और उसे सोश्यल मीडिया में लीक कर अपनी बदनामी तो करवाएंगे नहीं। वैसे वाजपेयी के आप से इतने घरोपे के बाद भी आज तक मैनेजमेंट की ओर से उन पर कोई कार्रवाई नहीं करना यह बताता है इसमें मैनेजमेंट की मौन सहमति है। आपको पता ही होगा कि टीवी टुडे ग्रुप में अनिल अंबानी के 33 फीसदी शेयर हैं। इस सब के बावजूद आज तक के किसी साथी ने केजरीवाल और वाजपेयी का स्टिंग करवा दिया ताकि इनकी नजदीकियां सबूत के साथ जगजाहिर हों। यानी परदे के पीछे से अपने पत्रकार धर्म का निर्वाह।
पढें और देखें बातचीत का मूल पाठ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें